The last time India toured Australia was in late 2018 and the visitors had won the 4-match Test series by a margin of 2-1. Amongst the major factors in India’s win were Virat Kohli’s captaincy, the absence of Steve Smith and David Warner, and Cheteshwar Pujara’s class with the bat
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के मद्देनज़र भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहुंच चुकी है तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चूका है और साथ ही साथ शुरू हो चूका है पूर्व खिलाडियों का बयान। इसी के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा पर बड़ा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि पिछली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया के अंदर से ऑस्ट्रेलिया दौरे का डर निकल गया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा का यह दौरा आसान नहीं होगा।
#INDvsAUS #ViratKohli #CheteshwarPujara